AIMIM सांसद की धमकी- महाराष्ट्र में मस्जिदें नहीं खुलीं तो सड़कों पर पढ़ेंगे नमाज

मस्जिद के बंद होने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने सड़क पर नमाज पढ़ने की धमकी दी है.

Advertisement
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील AIMIM सांसद इम्तियाज जलील

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • AIMIM सांसद ने दी धमकी
  • मस्जिद खोलने की मांग
  • बीजेपी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस वजह से कई जगहों पर धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. मंदिर से लेकर मस्जिद तक बंद हैं. धार्मिक स्थलों के बंद होने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने सड़क पर नमाज पढ़ने की धमकी दी है.

AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, 'जब व्यवसाय, कारखाने, बाजार- हाइवे खोले गए हैं, यहां तक ​​कि बसें, ट्रेन और उड़ानें भी संचालित हो रही हैं, तो सरकार ने धार्मिक स्थल क्यों बंद किया है. राजस्व के लिए शराब की दुकानें भी खोल दी गई और सीमित लोग शादी-विवाह में शामिल हो सकते हैं. केवल धार्मिक स्थानों को क्यों बंद किया गया है.'

Advertisement

इम्तियाज जलील ने कहा, 'हम आखिर कब तक इंतजार करेंगे? मैं उन तमाम हिंदुओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह तमाम मंदिर और पूजा स्थल खुलवाने में लग जाएं. हम दो सितंबर को राज्य में स्थित तमाम मस्जिदों को खुलवाने का आह्वान करेंगे. सरकार अगर इजाजत दे तो ठीक नहीं तो हम सड़क पर नमाज़ पढ़ेंगे.' 

AIMIM सांसद इम्तियाज जलील की धमकी पर बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के बेटे एनवी सुभाष ने कहा कि AIMIM द्वारा दिया गया अल्टीमेटम हास्यास्पद' है. देश में कोरोना का कहर जारी है और राज्यों में अनलॉकिंग की प्रक्रिया चरणवार तरीके से चल रही है.

बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कहा कि एक सांसद होने के नाते एमआईएम नेता को मुसलमानों को उकसाना नहीं चाहिए. अभी राष्ट्र को सामान्य स्थिति में आना बाकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. बीजेपी नेता ने सांसद के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग की.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement