महाराष्ट्र: चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, शिवसेना में शामिल होंगे एक MLA

कांग्रेस के अहमदनगर के श्रीरामपुर से विधायक रहे भानुसाहेब कांबले शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटोः इंडिया टुडे) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

  • भानुसाहेब कांबले ने विधानसभा की सदस्यता से दिया था इस्तीफा
  • उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ग्रहण करेंगे शिवसेना की सदस्यता

लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद शीर्ष स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन तो हो गया, लेकिन कांग्रेस का बुरा दौर अभी भी जारी है. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी को पार्टी की कमान सौंप दी गई, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से नेताओं का पलायन नहीं रुक रहा.

Advertisement

अब कांग्रेस के एक और विधायक आज (शनिवार को) शिवसेना में शामिल होंगे. कांग्रेस के अहमदनगर के श्रीरामपुर से विधायक रहे भानुसाहेब कांबले शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

कांबले ने हाल ही में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जानकारी के अनुसार कांबले शिवसेना के कार्यालय पहुंचेंगे और शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला सा चल रहा है. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अथवा सत्तासीन गठबंधन का अंग शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली. चर्चा है कि अभी कई और नेता पाला बदल सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि अभी चंद दिनों पहले ही कांग्रेस के ही एक अन्य विधायक अब्दुल सत्तार ने भी शिवसेना का दामन थाम लिया था. वह सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. सत्तार के भी पहले भी कांग्रेस विधायक निर्मला गावित ने भी शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement