महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक निर्मला गावित ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. 1980 से 2014 तक लगातर नौ बार नंदुरबार सीट से सांसद रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता माणिकराव गावित की बेटी निर्मला गावित ने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है.
निर्मला गावित गुरुवार को शिवसेना में शामिल हो सकती हैं. इससे पहले वह उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकती हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं. इस्तीफा देने के बाद राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा था कि मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था. मुझे हाईकमान पर संदेह नहीं है. उन्होंने मुझे विपक्ष का नेता बनाकर अच्छा मौका दिया था. मैंने अच्छा काम करने की कोशिश की, लेकिन हालात ने मुझे इस्तीफा देने पर मजबूर किया है.
पाटिल के साथ पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और बीजेपी-शिवसेना के गठजोड़ ने महाराष्ट्र की ज्यादातर सीटों पर कब्जा किया. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
साहिल जोशी