NCP को एक और झटका, शिवसेना में आज शामिल होंगे अवधूत तटकरे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक और झटका लगा है. एनसीपी से इस्तीफा देने वाले विधायक अवधूत तटकरे आज शिवसेना में शामिल होंगे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में अवधूत तटकरे मातोश्री में शिवसेना की सदस्यता लेंगे. अवधूत तटकरे, एनसीपी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सुनील तटकरे के भतीजे हैं.

Advertisement
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक और झटका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक और झटका

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

  • महाराष्ट्र में एनसीपी के नेताओं का पार्टी छोड़ने के सिलसिला जारी
  • अवधूत तटकरे, एनसीपी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सुनील तटकरे के भतीजे हैं

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक और झटका लगा है. एनसीपी से इस्तीफा देने वाले विधायक अवधूत तटकरे आज शिवसेना में शामिल होंगे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में अवधूत तटकरे मातोश्री में शिवसेना की सदस्यता लेंगे. अवधूत तटकरे, एनसीपी सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सुनील तटकरे के भतीजे हैं.

Advertisement

अवधुत फिलहाल रायगड के श्रीवर्धन सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक हैं. सूत्रों का कहना है कि सुनील तटकरे अपनी बेटी अदिती को विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में हैं. इसलिए अवधुत की नाराजगी सामने आई है.

इससे पहले पिछले साल तटकरे परिवार का आपसी विवाद बढ़ने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने तटकरे परिवार के सभी सदस्यों को बुलाकर समझाया था. इसके बाद समझा जा रहा था कि तटकरे परिवार का विवाद सुलझ गया है लेकिन अवधुत ने एक बार फिर से अपने तेवर तल्ख कर दिए हैं.

असल में, महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं का पार्टी छोड़ने के सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र एनसीपी के पूर्व प्रमुख और पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने पार्टी को अलविदा बोल दिया है. बताया जा जा रहा है कि वह जल्द ही शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement