महाराष्ट्र चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को झटका लगा है. विधानसभा चुनाव से पहले ही एनसीपी नेता और गुहागर से विधायक भास्कर जाधव शिवसेना में शामिल हो गए हैं. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में जाधव शिवसेना में शामिल हुए.
बता दें कि जाधव ने आज (13 सितंबर) सुबह औरंगाबाद में विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद जाधव शिवसेना में शामिल हो गए. जाधव गुहागर विधानसभा सीट से विधायक हैं. शिवसेना में आना जाधव के लिए घर वापसी है.
बता दें कि जाधव कुछ साल पहले शिवसेना छोड़ एनसीपी में शामिल हुए थे. जाधव NCP-कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. उन्हें महाराष्ट्र एनसीपी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी.
गौरतलब है कि भास्कर जाधव पिछले एक महीने में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से दो बार मुलाकात कर चुके थे. इसके बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई थींं कि वे शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. शुक्रवार को शिवसेना में उनके शामिल होने के साथ ही इन अटकलों पर मुहर भी लग गई.
कमलेश सुतार