महाराष्ट्र: अकोला सेंट्रल जेल में 50 कैदी कोरोना पॉजिटिव, 68 तक पहुंची तादाद

रविवार को जिन लोगों की रिपोर्ट आई उनमें 50 कैदियों समेत 28 अन्य लोग जिले के नागरिक हैं. अब प्रशासन ने इन सभी मरीजों को जिला अस्पताल के अलग-अलग कोविड वार्ड में भर्ती कराने का काम शुरू कर दिया है.

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेज महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेज

धनंजय बलिराम साबले

  • अकोला (महाराष्ट्र),
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • जेल में पूरे 349 कैदियों की स्वाब की जांच कराई गई
  • अकोला में पॉजिटिव केस का आंकड़ा 1500 के करीब

महाराष्ट्र के अकोला सेंट्रल जेल में 50 कैदियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. इसी के साथ सेंट्रल जेल में अब पॉजिटिव कैदियों का आंकड़ा 68 पर पहुंच गया है. इस घटना के बाद अकोला का जिला ओर जेल प्रशासन सकते में आ गया है. 
 
रविवार को जिन लोगों की रिपोर्ट आई उनमें 50 कैदियों समेत 28 अन्य लोग जिले के नागरिक हैं. अब प्रशासन ने इन सभी मरीजों को जिला अस्पताल के अलग-अलग कोविड वार्ड में भर्ती कराने का काम शुरू कर दिया है.  

Advertisement

बता दें, अकोला में दिन-ब-दिन बढ़ते कोरोना वायरस के प्रसार में अब अति सुरक्षित माना जाने वाला कारागृह भी नहीं बच सका है. शहर और जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के शिकार लोगों में दूसरी बार जिला मध्यवर्ती कारागृह में रविवार को 50 कोरोना पॉजिटिव कैदी मिलने से हड़कंप मच गया. इससे 4 दिन पहले 18 बंदियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से उन्हें  GMC स्पेशल वार्ड में भर्ती करवाया गया था. वहीं रविवार को 50 कैदियों की कोविड-19 की रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन और जेल प्रशासन सकते में आ गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

4 दिन पहले जेल के एक बैरक में 20 बंदियों का स्वाब टेस्ट लिया गया था जिनमें 18 कैदी पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद GMC ने जेल के पूरे 349 कैदियों की स्वाब की जांच कराई. इसमें 155 कैदियों की रिपोर्ट में रविवार को 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी बंदियों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जेल में अब 68 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने सभी कर्मचारियों की जांच कराने की बात कही है. जो लोग सिम्पटोमेटिक (कोरोना के लक्षण) पाए जाएंगे उन्हें होम क्वारनटीन या आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. यह जानकारी अकोला के जिलाधिकारी संजय खडसे ने आजतक को दी.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अकोला में अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1500 के करीब पहुंच गया है जिनमें एक्टिव केस 378 हैं. 1047 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं जिन्हें घर भेज दिया गया है. मौत का आंकड़ा 76 तक पहुंच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement