सेंट्रल रेलवे के लोनावला और कर्जत स्टेशन के पास खंडाला घाट के ठाकुरवाड़ी स्टेशन और मंकी हिल के बीच ये घटना हुई. सोमवार 5 बजे के करीब रेलवे के मिडलाइन से मुंबई से पुणे की तरफ जा रही हुबली एक्सप्रेस पर कुछ बड़े-बड़े पत्थर आकर गिरे. इन पत्थरों में से एक पत्थर बोगी नंबर S-6 की छत को फाड़कर अंदर गिरा. सौभाग्यवश इस घटना में किसी की जान नहीं गई लेकिन 3 मुसाफिर घायल हो गए. इस घटना के चलते अन्य ट्रेनों के यातायात पर कोई फर्क नहीं पड़ा. इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पत्थरों को एक तरफ किया. इस प्रक्रिया के कारण हुबली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घण्टा लेट हुई.
बताया गया कि इस मार्ग पर भूस्खलन की ये एक महीने में हुई तीसरी घटना है और साथ ही रेलवे ट्रैक दबने की घटना भी हुई है. बीते 18 जुलाई को मुंबई से पुणे की तरफ जा रही हैदराबाद एक्सप्रेस का इंजन पहाड़ से गिरे पत्थर के कारण पटरी से उतर गया था, जिस कारण इस मार्ग पर 4 घण्टे रेल यातायात ठप्प हो गया था. दूसरे दिन 19 जुलाई को मुंबई की तरफ जाने वाली सिंहगढ़ एक्सप्रेस के सामने कुछ बड़े पत्थर आ जाने से लंबी दूरी की गाड़ियां बाधित हुई थीं. 22 जुलाई को मंकी हिल के पास रेलवे ट्रैक दब जाने से मुम्बई से कोल्हापुर जा रही कोएना एक्सप्रेस कुछ समय के लिए रुकवा दी गई थी.
इसी वर्ष 30 जनवरी को हुए हुई 5वीं घटना में खंडाला घाट में एक टनल के द्वार पर हुए भूस्खलन से वहां काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हुई थी और 3 लोग घायल हुए थे.
सभी घटनाओं को देखा जाए तो खंडाला घाट में बड़ा हादसा नहीं हुआ है लेकिन बड़ा हादसा होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. रेलवे विभाग को चाहिए कि लोनावला और कर्जत के बीच खंडाला घाट के रेल मार्ग पर पैनी नजर बनाए रखें.
पंकज खेळकर