KVIC के कैलेंडर पर मोदी की फोटो का विरोध करने पर यूनियन सचिव को नोटिस

खादी ग्रामोद्योग आयोग की शिवसेना की वो यूनियन हैं, जिसने गांधीजी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर केवीआईसी के कैलेंडर और डायरी पर लगने पर एतराज जताया था. इसके बाद पूरे देश में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई थी.

Advertisement
चरखे के साथ पीएम मोदी की तस्वीर चरखे के साथ पीएम मोदी की तस्वीर

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर-डायरी पर महात्मा गांधी के बदले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरखे वाली फोटो पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब खादी ग्राम उद्योग आयोग के यूनियन सचिव को आयोग प्रशासन ने नोटिस थमाया है. यूनियन कर्मचारियों ने खादी ग्राम उद्योग आयोग की डायरी कैलेंडर में महात्मा गांधी की तस्वीर के बदले प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने का विरोध किया था.

Advertisement

आपको बता दें कि शिवसेना ने ही पहली बार इसका विरोध किया था और आयोग की यूनियन पर भी शिवसेना का ही कब्जा है. खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर और डायरी के कवर पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की मांग करने वाले यूनियन की जनरल सेक्रेटरी को नोटिस मिला है. जिसमें यूनियन के इस मुद्द पर किए गए प्रदर्शन पर भी सवाल पूछा गया है.

खादी ग्रामोद्योग आयोग की शिवसेना की वो यूनियन हैं, जिसने गांधीजी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर केवीआईसी के कैलेंडर और डायरी पर लगने पर एतराज जताया था. इसके बाद पूरे देश में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement