खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर-डायरी पर महात्मा गांधी के बदले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरखे वाली फोटो पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब खादी ग्राम उद्योग आयोग के यूनियन सचिव को आयोग प्रशासन ने नोटिस थमाया है. यूनियन कर्मचारियों ने खादी ग्राम उद्योग आयोग की डायरी कैलेंडर में महात्मा गांधी की तस्वीर के बदले प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने का विरोध किया था.
आपको बता दें कि शिवसेना ने ही पहली बार इसका विरोध किया था और आयोग की यूनियन पर भी शिवसेना का ही कब्जा है. खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के कैलेंडर और डायरी के कवर पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की मांग करने वाले यूनियन की जनरल सेक्रेटरी को नोटिस मिला है. जिसमें यूनियन के इस मुद्द पर किए गए प्रदर्शन पर भी सवाल पूछा गया है.
खादी ग्रामोद्योग आयोग की शिवसेना की वो यूनियन हैं, जिसने गांधीजी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर केवीआईसी के कैलेंडर और डायरी पर लगने पर एतराज जताया था. इसके बाद पूरे देश में इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई थी.
साहिल जोशी