हाईवे की जगह बस को गली में मोड़ा, कु्र्ला हादसे का CCTV वीडियो

मुंबई के कुर्ला इलाके में बेकाबू बेस्ट बस ने 30 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 6 की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए. हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है.

Advertisement
कु्र्ला हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है कु्र्ला हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

मुंबई के कुर्ला इलाके में बेकाबू बेस्ट बस ने 30 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 6 की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए. हादसे का CCTV वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि बेकाबू बेस्ट बस अपने साथ कई लोगों को घसीटते हुए ले जा रही है. घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. लोग भागने लगे और जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की अपील करने लगे.

Advertisement

वीडियो में बस सड़क के बाईं ओर मुड़ती हुई दिखाई दे रही है और एक ऑटोरिक्शा से टकराती है जिसके बाद वाहन के नीचे चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है. वीडियो में अधिकारियों की सहायता के लिए दुर्घटना स्थल पर लोगों को इकट्ठा होते हुए भी दिखाया गया है.

बेस्ट बस ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. हादसे की सही वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी है और फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस मौके पर राहत कार्य में जुटे हैं. घायलों को इलाज के लिए भाभा अस्पताल और सायन अस्पताल ले जाया गया.

स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नज़दीक के भाभा अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची. पुलिस के अनुसार, 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज भाभा अस्पताल और अन्य स्थानों पर चल रहा है.

Advertisement

ड्राइवर हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement