देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की हालत खराब है. आलम यह है कि राज्य के पुणे में रविवार को एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. पुणे में एक दिन में कोरोना के 823 नए मरीज मिले जबकि 24 लोगों ने दम तोड़ दिया.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15004 हो चुकी है जबकि 584 लोग दम तोड़ चुके हैं.
Highest single-day spike of 823 positive #COVID19 cases and 24 deaths reported in Pune today. Total number of positive cases and death toll rise to 15004 and 584 respectively: Pune Health Department pic.twitter.com/ghWfaN9IBT
— ANI (@ANI) June 21, 2020
इस बीच, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार से पार हो गई है. इस जानलेवा वायरस से अब तक 13254 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन एक अच्छी बात ये है कि साथ 227756 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 169451 है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली और चेन्नई सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में (शनिवार) सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में 3874 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 128205 पहुंच गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
साथ ही महाराष्ट्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 58054 हो चुकी है. राज्य में कोरोना से 24 घंटे में 160 और लोगों की जान चली गई. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 5984 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि महाराष्ट्र में 64153 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.
वहीं दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3630 मामले सामने आए. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23,340 हो गई है. जबकि दूसरी तरफ एक दिन में रिकॉर्ड मरीज ठीक भी हुए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 56,746 हो गए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 77 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 2112 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 7725 लोगों के ठीक होने के बाद दिल्ली में अब तक कोरोना से 31,294 लोग ठीक हो चुके हैं.
पंकज खेळकर