सड़क पर लावारिस पड़ा मिला आतंकी अजमल कसाब की शिनाख्त करने वाला शख्स

26/11 मुंबई आतंकी हमले में कसाब को पहचानने वाला शख्स हरिश्चंद्र, 29 अप्रैल को मुंबई के एक इलाके में फुटपाथ पर लावारिस पाए गए. हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर ने मुंबई हमले में कामा अस्पताल के बाहर आतंकियों की दो गोलियां पीठ पर खाईं थी. उन्होंने आंतकी अबू इस्माइल को अपने ऑफिस बैग से भी मारा था.

Advertisement
आतंकी अजमल कसाब की पहचान करने वाले हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर (Photo Aajtak) आतंकी अजमल कसाब की पहचान करने वाले हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर (Photo Aajtak)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई ,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

  • मुंबई हमले में पीठ पर खाई थीं दो गोलियां
  • आतंकी अबू इस्माइल को बैग से मारा था

26/11 मुंबई आतंकी हमले को भला कौन भूल सकता है. जब आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों समेत कई बेगुनाहों को मौत के घाट उतार दिया था. इसी हमले के आतंकी अजमल कसाब की शिनाख्त करने वाले और इसी मुंबई हमले में कामा अस्पताल के बाहर आतंकियों की दो गोलियां पीठ पर खाने वाले हरिश्चंद्र श्रीवर्धनकर को मुंबई के एक इलाके में फुटपाथ पर पड़ा पाया गया.

Advertisement

आतंकी कसाब को पहचानने वाले हरिश्चंद्र

हरिशचंद्र श्रीवर्धनकर पहले शख्स थे, जिन्होंने कसाब की शिनाख्त की थी. इस समय हरिश्चंद्र बेहद मुश्किल में हैं. उनका परिवार उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहता है. इसलिए वो लावारिस की तरह सड़कों पर पड़े मिले. उन्होंने कई दिनों से कुछ भी नहीं खाया था. एक दुकानदार डिसूजा ने श्रीवर्धनकर की मदद की और पुलिस की सहायता से उन्हें परिवार तक पहुंचाया. लेकिन परिवार अब भी उन्हें ओल्ड ऐज होम में रखना चाहता है.

हरिश्चंद्र को अपनी दुकान के बाहर देखने वाले डिसूजा ने बताया कि मैंने इन्हें अपनी दुकान के बाहर देखा. फिर इनसे बात करने की कोशिश की, तो वो कुछ शब्द ही बोल पाए. वो 'हरिश्चंद्र', 'बीएमसी' और 'महालक्ष्मी' बोल सके. हमने जब उन्हें कुछ खाने को दिया, वो उसे खा भी नहीं पाए. हमने फिर इसी आधार पर इनके परिवार को खोजना शुरू किया.

Advertisement

हरिशचंद्र श्रीवर्धनकर

डिसूजा के स्कूल के दोस्त और बेसहारा लोगों के लिए 'आईएमसी केयर' नाम की संस्था चलाने वाले टिमोथी गायकवाड़ ने बताया कि काफी मेहनत के बाद डिसूजा ने हरिश्चंद्र के भाई को खोजा, जो महालक्ष्मी में रहते हैं. डिसूजा ने 26/11 की न्यूज रिपोर्ट की मदद से भाई का पता लगाया. जिस शख्स की एक समय सब तारीफ करते थे, आज मदद के लिए कोई तैयार नहीं है.

कौन हैं हरिश्रंद्र श्रीवर्धनकर?

हरिश्चंद्र सरकारी कर्मचारी थे. मुंबई में 26/11 के हमले में इन्हें पीठ पर दो गोलियां लगी थीं. वो 26/11 के हमले के गवाह भी थे. हरिश्चंद्र ने स्पेशल कोर्ट के सामने कसाब को पहचाना था और उसके खिलाफ गवाही दी थी. वे कसाब और उसके साथी अबू इस्माइल की गोलियों से चोटिल भी हुए थे. उन्होंने इस्माइल को अपने ऑफिस बैग से मारा भी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement