विधानसभा चुनाव से पहले NCP को बड़ा झटका, शिवसेना में शामिल होंगे सचिन अहीर

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) मुंबई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सचिन अहीर ने पार्टी छोड़ दी है.

Advertisement
सचिन अहीर सचिन अहीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) मुंबई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सचिन अहीर ने पार्टी छोड़ दी है.

वह गुरुवार को शिवसेना में शामिल होंगे. सचिन अहीर के इस कदम से मुंबई में एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. सचिन अहीर को मुंबई में एनसीपी का बड़ा चेहरा माना जाता है. ऐसे में उनके शिवसेना में जाने से विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है.

Advertisement

उनके अलावा एनसीपी नेता छगन भुजबल के शिवसेना में शामिल होने की चर्चा भी जोरों पर है. हालांकि, गुरुवार को उन्होंने ऐसे सभी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि वो किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रहे.

अहीर ने बुधवार देर रात वर्ली में अपने समर्थकों के साथ बैठक की और फिर यह फैसला लिया. उनके शिवसेना में शामिल होने से आगामी विधानसभा चुनावों में मुंबई में शिवसेना की ताकत को बल मिलेगा.

वहीं, एनसीपी इस बदलाव से काफी कमजोर हो सकती है. बता दें कि अहीर को रोकने के लिए एनसीपी ने खूब जोर आजमाइश की लेकिन सफलता शिवसेना को मिली. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अहीर को रोकने की तमाम कोशिशें की लेकिन वो विफल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement