महाराष्ट्र: भिवंडी की टेक्सटाइल कंपनी में लगी भीषण आग, साजिश का भी शक

हाल ही में डाइंग कंपनी को जगह खाली करने के लिए महानगर पालिका ने नोटिस भेजा था. सूत्रों की मानें तो आग लगी नहीं लगाई गई है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा.

Advertisement
आग पर काबू पा लिया गया है आग पर काबू पा लिया गया है

लव रघुवंशी

  • मुंबई,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

महाराष्ट्र के भिवंडी के कनेरी इलाके में टेक्सटाइल डाइंग यूनिट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. ये आग सुबह तीन बजे के करीब लगी. दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस आग के पीछे साजिश भी बताई जा रही है.

कल्याण, उल्हासनगर, ठाणे, भिवंडी की दर्जनों दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं. आग से पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई. इस महेश डाइंग में कच्चे कपड़े को पक्का और कलर करने का काम किया जाता है. अलग-अलग कपड़े की फैक्ट्रियों से कच्चा कपड़ा डाइंग के लिये आता है.

Advertisement

हाल ही में डाइंग कंपनी को जगह खाली करने के लिए महानगर पालिका ने नोटिस भेजा था. सूत्रों की मानें तो आग लगी नहीं लगाई गई है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement