कोरोना वायरस की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद देश में 16000 के पार पहुंच चुकी है. वहीं, महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सर्वाधिक प्रभावित है. महाराष्ट्र में पीड़ितों की तादाद 4200 के पार पहुंच गई है. रविवार को एक दिन में ही 552 नए मामलों की पुष्टि हुई.
इस बीच अब कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवेदनशील डॉक्टर, नर्स भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं. प्रदेश के पुणे में रूबी हॉल क्लीनिक के तीन डॉक्टर और 20 नर्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस संबंध में डॉक्टर परवेज ने बताया कि सभी नर्सों को अलग शिफ्ट किया जा चुका है, ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, मुंबई के जसलोक अस्पताल की 21 नर्स भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले भी 31 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. अब अस्पताल शुरू करने की तैयारी थी और इससे पहले 1100 स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया.
जसलोक हॉस्पिटल ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि जब पहला मामला सामने आया था, तभी उसके संपर्क में आए सभी स्टाफ को क्वारनटीन कर दिया गया था. हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि एक हॉस्टल को बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
हॉस्पिटल की ओर से कहा गया है कि जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे वही हैं जिन्हें क्वारनटीन किया गया था. हम अपने स्टाफ और मरीजों की सुरक्षा के लिए सभी एहतियात बरत रहे हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1600 से अधिक स्टाफ, डॉक्टर्स, नर्स का टेस्ट कराया गया.
पंकज खेळकर