महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 89 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 2286 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 67,655 पहुंच गया है और 36,031 केस एक्टिव हैं.
वहीं, मुंबई की बात की जाए तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 39,686 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 21,610 हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1244 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से 52 लोगों की मौत हुई है.
इधर, लॉकडाउन 5.0 में कुछ रियायतों के साथ महाराष्ट्र सरकार ने कई गतिविधियों को इजाजत देने का फैसला किया है. इसे अलग-अलग कई फेज में शुरू करने की तैयारी है. पहला फेज 3 जून से होगा, जिसमें घर से बाहर की गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. इसमें सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक सार्वजनिक खुले जगहों जैसे समुद्री तट, प्लेग्राउंड्स और खुले मैदानों में साइकलिंग, जॉगिंग और रनिंग की इजाजत होगी.
महाराष्ट्र में 3 जून से मिलेंगी रियायतें, अलग-अलग फेज में शुरू होंगे कामकाज
रियायतों का तीसरा फेज 8 जून से शुरू होगा
महाराष्ट्र में रियायत का दूसरा चरण 5 जून से होगा. मॉल्स और मार्केट कॉम्पलेक्स को छोड़कर सभी बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे. दुकानों या शोरूम में ट्रायल रूम चलाने की अनुमति नहीं होगी. महाराष्ट्र में रियायतों का तीसरा फेज 8 जून से शुरू होगा. इसमें सभी प्राइवेट ऑफिस 10 फीसदी स्टाफ के साथ शुरू हो सकेंगे. कंटेनमेंट जोन में सरकार ने किसी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया है.
मुस्तफा शेख