देश के 3 राज्य जहां 59 हजार से ज्यादा कोरोना केस, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

कोरोना महामारी से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. इन राज्यों में 59 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं.

Advertisement
फाइल फाइल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST
  • 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,821 नए मामले दर्ज
  • देश में महामारी से अब तक 13,699 लोग की मौत
  • देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,282

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है और अब यह संख्या सवा 4 लाख को भी पार कर गया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ने नए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 14,821 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 445 मौतें भी हुईं. इस महामारी से अब तक 13,699 लोग की मौत हो चुकी है. इसी तरह देश में अभी भी 1,74,387 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 2,371,95 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
 

59 हजार से ज्यादा केस

कोरोना महामारी से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. इन राज्यों में 59 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं.

 

महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है, जहां अभी 1,32,075 केस हैं, जिसमें 6,170 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

महाराष्ट्र के बाद देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह तक 59,746 मामले सामने आ चुके हैं जहां पर इस समय 2,175 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु पहले दूसरे स्थान पर था, लेकिन दिल्ली ऊपर आ गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

कोरोना से पीड़ित राज्यों में तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां पर 59,377 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि, तमिलनाडु में दिल्ली की तुलना में अधिक एक्टिव मामले हैं. तमिलनाडु में 25,866 सक्रिय मामले और दिल्ली में यह संख्या 24,558 है. मौत के मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर गुजरात है जहां पर 6,248 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement