लॉकडाउन से बेहाल रैम्बो सर्कस, स्टाफ-जानवरों की मदद के लिए आगे आई क्राउडफंडिंग साइट

कोरोना वायरस के कारण रैम्बो सर्कस को बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है. देश में गिने चुने ही सर्कस बचे हैं, उनमें रैम्बो सर्कस अभी तक अपने वजूद को किसी तरह वर्षों से बचाए चला आ रहा है.

Advertisement
रैम्बो सर्कस रैम्बो सर्कस

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

  • कोरोना वायरस के कारण कई गतिविधियों पर लगा है ब्रेक
  • रैम्बो सर्कस की मदद के लिए आगे आई क्राउडफंडिंग साइट

कोरोना संकट के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. जिसके कारण देश में होने वाली कई गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. इस दौरान देश के सबसे बड़े सर्कस में से एक रैम्बो सर्कस को भी बंद करा दिया गया था. जिसके बाद अब सर्कस के लिए क्राउडफंडिंग साइट मदद के लिए आगे आई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस के कारण रैम्बो सर्कस को बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है. देश में गिने चुने ही सर्कस बचे हैं, उनमें रैम्बो सर्कस अभी तक अपने वजूद को किसी तरह वर्षों से बचाए चला आ रहा है. हालांकि लॉकडाउन के कारण सर्कस के कर्मचारियों और जानवरों के लिए न तो फंड बचा और न ही राशन बचा. आजतक ने भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद क्राउडफंडिंग साइट मदद के लिए आगे आई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

रैम्बो सर्कस

कोरोना वायरस के इस संकट की मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ भी आगे आ रहे हैं. ऐसे में नवी मुंबई के एरोली में देश के सबसे पुराने सर्कस में से एक रैम्बो सर्कस की लॉकडाउन की वजह से बेहाली के बाद दुनिया की सर्वेश्रेष्ठ क्राउडफंडिंग वेबसाइट्स में से एक Ketto.Org ने हाथ बढ़ाया है.

Advertisement

सर्कस के 90 लोगों के स्टाफ और 21 जानवरों को फंड और राशन खत्म हो जाने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खाने के लिए भी उन्हें स्थानीय लोगों और प्रशासन की सहायता पर निर्भर रहना पड रहा है. अब Ketto.org ने रैम्बो सर्कस के स्टाफ और जानवरों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने को ऑनलाइन कैम्पेन शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना: लॉकडाउन से रैम्बो सर्कस बेहाल, न फंड बचा न राशन

रैम्बो सर्कस 6 मार्च को नवी मुंबई के एरोली में आया था. लेकिन कोरोना वायरस खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अमल में लाने के लिए 13 मार्च को सर्कस को शो बंद करने के लिए कहा गया. सर्कस का राशन और खाने का स्टॉक 10 दिन पहले खत्म हो गया. सर्कस के स्टाफ ने फिर सरकार से उनके लिए कुछ करने की अपील की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement