कोरोना महामारी से जूझ रही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सायन हॉस्पिटल से विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया था. यहां जिस वॉर्ड में मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं कोरोना संक्रमितों का शव रखा हुआ है. ये वीडियो बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्विटर पर शेयर किया. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. वहीं, अब मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है और 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है.
क्या कहता है प्रोटोकॉल
बीएमसी ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, शव को घंटेभर के अंदर परिवार को सौंप दिया जाता है. परिवार कभी-कभी शव को लेने में देरी करते हैं, जिसे फिर पुलिस को सूचित करना पड़ता है. इन प्रक्रियाओं के बाद तक उसे मोर्चरी में रखना पड़ता है. मौत के बाद, शरीर को डिसइनफेक्ट कर बैग में रख दिया जाता है. प्रशासन को अंत तक सुनिश्चित करना होता जब तक परिवार बैग नहीं खोले.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में काले पॉलीथिन बैग में लिपटे शवों के करीब मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई.
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा
मामले पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके कहा कि सायन अस्पताल की घटना बेहद गंभीर और चौंकाने वाली है. जिन मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वे शवों के पास पड़े हैं. यह सरासर अमानवीय है. क्या मुंबई की देखभाल करने वाला कोई नहीं है? सरकार को तुरंत इस पर गौर करना चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि यह फिर कभी न हो.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
भारत में पिछले तीन दिनों में ही दस हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जो डराने वाला आंकड़ा है. अगर पिछले तीन दिनों का रिकॉर्ड देखें तो 4 मई –3656, 5 मई –2934 और 6 मई –3561 मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 16758 है, जबकि 651 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुस्तफा शेख