शिवसेना में शामिल हुईं विधायक निर्मला गावित और रश्मी बागल

निर्मला गावित नासिक के इगतपुरी से मौजूदा विधायक हैं. उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में गावित और रश्मि बागल शिवसेना में शामिल हुईं.

Advertisement
उद्धव ठाकरे और निर्मला गावित (टि्वटर) उद्धव ठाकरे और निर्मला गावित (टि्वटर)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली विधायक निर्मला गावित और एनसीपी नेता रश्मी बागल ने बुधवार को शिवसेना ज्वॉइन कर लिया. निर्मला गावित नासिक के इगतपुरी से मौजूदा विधायक हैं. उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में निर्मला गावित और रश्मि बागल मातोश्री में शिवसेना में शामिल हुईं.

कांग्रेस विधायक निर्मला गावित ने मंगलवार को इस्तीफा दिया था. 1980 से 2014 तक लगातार नौ बार नंदुरबार सीट से सांसद रहे दिग्गज कांग्रेस नेता माणिकराव गावित की बेटी निर्मला गावित ने अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया था.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के विधायक कालिदास कोलंबकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

पिछले महीने महाराष्ट्र में विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के मुंबई अध्यक्ष सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए थे. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बांद्रा में ठाकरे के आवास मातोश्री पर एक समारोह में अहीर और उनकी पत्नी संगीता का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement