छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आज मनाई जा रही है. छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र के पुणे स्थित शिवनेरी किले में हुआ था. शिवाजी की जयंती पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से शिवनेरी किले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी को नमन किया, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. छत्रपति शिवाजी के वंशज और पूर्व राज्यसभा सांसद सांभाजी राजे छत्रपति इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. सांभाजी राजे छत्रपति ने किले पर मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए पुलिस पर शिवाजी के फॉलोवर्स को किले में जाने से रोकने का आरोप लगाया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सांभाजी राजे छत्रपति ने आरोप लगाया है कि शिवाजी महाराज के फॉलोवर्स को उनकी जयंती पर वीआईपी मूवमेंट के कारण शिवनेरी किले में जाने से रोक दिया. शिवाजी के वंशज और पूर्व राज्यसभा सांसद सांभाजी राजे छत्रपति शिवनेरी किले में आयोजित जयंती समारोह में शामिल नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि बड़ी तादाद में शिवाजी के फॉलोवर्स को शिवनेरी किले में प्रवेश से रोका गया.
शिवनेरी किले पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं किले के करीब था, शिवाजी के कुछ फॉलोवर्स ने मुझसे संपर्क किया और किले में जाने से पुलिस के रोकने की शिकायत की. सांभाजी राजे छत्रपति ने कहा कि लोगों ने मुझे ये बताया कि पुलिस ने अधिक भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति न हो, इसका हवाला देते हुए उन्हें किले में जाने से रोक दिया.
उन्होंने इसे भेदभाव बताया और कहा कि शिवाजी के फॉलोवर्स जब शिवनेरी किला आएं, उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. अगर मैं आगे जाता तो भीड़ भी मेरे पीछे आती और इससे भगदड़ हो सकती थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सांभाजी राजे छत्रपति के आरोप पर मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने उनकी टिप्पणी सुनी है.
सीएम शिंदे बोले- अगले साल से बेहतर इंतजाम
सीएम शिंदे ने कहा कि शिवाजी जयंती पर शिवनेरी किला पहुंचने में लोगों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए हम अगले साल से जरूरी कदम उठाएंगे. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि अगले साल से यहां भीड़ को मैनेज करने के लिए और बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हम इसे लेकर जल्द ही एक मीटिंग करेंगे.
जिस लोकसभा क्षेत्र में शिवनेरी किला आता है, उस लोकसभा सीट से सांसद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद अमोल कोल्हे ने कहा है कि यहां हमेशा भगवा ध्वज लहराना चाहिए. उन्होंने भगवा जानीव आंदोलन शुवरू करने का ऐलान करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को इस मांग के प्रति संवेदनशील बनाना है. एनसीपी सांसद ने ये भी कहा कि किले पर भगवा झंडा लगाने से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
aajtak.in