मुकेश अंबानी और उनके परिवार की Z+ सुरक्षा के खिलाफ दायर याचिका खारिज

याचिका में दावा किया गया था कि अंबानी और उनके परिवार को दी गई सुरक्षा राज्य सरकार पर अनावश्यक बोझ है और इसका असर कर दाताओं की जेब पर पड़ता है. वहीं अंबानी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल अपनी सुरक्षा के शुल्क का भुगतान करते हैं.

Advertisement
मुकेश अंबानी के परिवार को मिली हुई है जेड प्लस सुरक्षा (फाइल फोटो) मुकेश अंबानी के परिवार को मिली हुई है जेड प्लस सुरक्षा (फाइल फोटो)

विद्या

  • मुंबई,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

  • अंबानी परिवार की सुरक्षा का कर दाताओं पर नहीं बोझ
  • सुरक्षा के लिए शुल्क का भुगतान करता है अंबानी परिवार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को दी गई जेड प्लस (Z+) सुरक्षा को हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है. यह याचिका मुंबई के अंधेरी इलाके के रहने वाले पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीएम) हिमांशु अग्रवाल ने दायर की थी.

Advertisement

अंबानी परिवार को सुरक्षा देने पर सवाल

याचिका में दावा किया गया था कि अंबानी और उनके परिवार को दी गई सुरक्षा राज्य सरकार पर अनावश्यक बोझ है और इसका असर कर दाताओं की जेब पर पड़ता है. याचिका में कहा गया कि प्रधानमंत्री को एसपीजी सुरक्षा और अन्य उच्च स्तरीय लोगों को खतरे के मद्देनजर जेड प्लस सुरक्षी दी गई. जबकि अंबानी और उनके परिवार को अब तक किसी खतरे या धमकी की बात सामने नहीं आई है. ऐसे में उनको जेड प्लस सुरक्षा क्यों दी गई है.

अपराधों को रोकना ज्यादा जरूरी

याचिकाकर्ता ने कहा कि बड़े कारोबारियों को सरकार नहीं बल्कि उनके अपने सीईओ सुरक्षा प्रदान करते हैं. याचिका में कहा गया कि लोगों की सुरक्षा के लिए पहले ही पुलिसकर्मियों की कमी है. अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों की ज्यादा जरुरत है, ऐसे में एक बिजनेसमैन के परिवार को को जेड प्लस सुरक्षा में पुलिसकर्मियों के तैनात करना गैर जरूरी है. इसलिए केंद्र सरकार की ओर से मुकेश अंबानी और उनके परिवार को दी गई जेड प्लस सुरक्षा वापस लेनी चाहिए.

Advertisement

कोर्ट ने क्यों खारिज की याचिका?

याचिका पर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील दीपक ठाकरे ने याचिका को आधारहीन बताया. वहीं अंबानी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल अपनी सुरक्षा के शुल्क का भुगतान करते हैं. इस बात की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement