मुंबई में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना महंगा, 23 हजार रुपए तक जुर्माना

यह नियम 7 जुलाई को शुरू हुआ था. ऐसा देश में पहली बार है जब नो पार्किंग जोन में पार्किंग वाहनों के लिए इतना भारी जुर्माना लगाया जा रहा है.

Advertisement
नो पार्किंग जोन में गाड़ी करना हुआ महंगा (फोटो- दिव्येश सिंह) नो पार्किंग जोन में गाड़ी करना हुआ महंगा (फोटो- दिव्येश सिंह)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने वालों को सबक सिखाने के लिए मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक नया नियम लाया है. मुंबई में 27 अधिकृत सार्वजनिक पार्किंग स्थलों और 20 बेस्ट डिपो के 500 मीटर के दायरे में गाड़ी पार्क करने 5000 रुपये से 23500 रुपये तक का जुर्माना लिया जा रहा है.

बीएमसी ने इस अभियान की शुरुआत रविवार को की. अधिकारियों ने सोमवार को दूसरे दिन इस अभियान तहत के काम किया और 80 वाहन मालिकों को दंडित किया. इससे पहले रविवार को 56 वाहन मालिकों को दंडित किया गया था. सोमवार को जुर्माने से करीब 1.50 लाख रुपये और रविवार को 1.80 लाख रुपये वसूले गए. जिन 27 जगहों पर ये अभियान फिलहाल चलाया जा रहा है उनमें मालाबार हिल, वर्ली, लोअर पटेल, कंजुरमर्ग, मुलुंड, बोरीवली, सांताक्रूज़ जैसे क्षेत्र हैं.

Advertisement

यह नियम 7 जुलाई को शुरू हुआ था. ऐसा देश में पहली बार है जब नो पार्किंग जोन में पार्किंग वाहनों के लिए इतना भारी जुर्माना लगाया जा रहा है.

दोपहिया वाहनों के लिए जुर्माना शुल्क 5000 रुपये से 8,300 रुपये और भारी वाहनों के लिए 15,000 रुपये से 23,250 रुपये तक है. प्रति उल्लंघन नया जुर्माना शुल्क मध्यम वाहनों के लिए 11,000 रुपये से 17,600 रुपये तक है. हल्के मोटर वाहनों के लिए 10,000 रुपये से 15,100 रुपये, और सभी प्रकार के तीन पहिया वाहनों के लिए 8,000 रुपये से 12,200 रुपये के बीच है.

साथ ही, देर से भुगतान करने पर अतिरिक्त जुर्माना देना होगा. जिन क्षेत्रों में नियम लागू किया गया है, वे कुछ घनी आबादी वाले यातायात क्षेत्र हैं. सार्वजनिक पार्किंग का उपयोग किया जाएगा और लोअर पटेल, वर्ली जैसे स्थानों पर यातायात की स्थिति को आसान बनाने में मदद मिलेगी जो सबसे अधिक प्रभावित हैं. बीएमसी ने शहर के अन्य हिस्सों में जहां वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, इस नियम को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement