महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संकट बढ़ने के साथ ही राजनीति भी तेज हो गई है. उद्धव ठाकरे सरकार पर कोरोना को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बीजेपी शुक्रवार दोपहर 11 बजे 'महाराष्ट्र बचाओ' आंदोलन करेगी. बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर नेता तक काले कपड़े में अपने-अपने घरों के बाहर या बालकनी से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे राज्य में मंत्रियों के आवास के बाहर तख्तियां लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही लोग घरों की छतों पर अपने आंगन में दो गज दूरी बनाते हुए काले कपड़े पहन कर या काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेता राज्यपाल से मिलकर इस मामले में पहले ही ज्ञापन दे चुके हैं कि सरकार नाकाम है और अब बीजेपी सड़कों पर उतरकर महाराष्ट्र सरकार को घेरने की तैयारी मैं है. लॉकडाउन के बीच यह राजनीतिक विरोध प्रदर्शन का नया तरीका है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बीजेपी ने कहा कि संकट के इस दौर में हम राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन, जब जनता में कोरोना संकट लगातार बढ़ रहा है तो ऐसे समय में चुप रहना भी मुमकिन नहीं है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संकट में राज्य की जनता को राहत देने के लिए अभी तक कोई पैकेज भी घोषित नहीं किया है.
aajtak.in / कमलेश सुतार