पापा की डांट से नाराज हुई YouTuber काव्या घर से भागी, ट्रेन में मिली...जानें पूरी कहानी

औरंगाबाद से लापता हुई फेमस यू-ट्यूबर काव्या बिंदास शनिवार को इटारसी जीआरपी को कुशीनगर एक्सप्रेस में मिली. काव्या के चार मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. उसके लापता होने की सूचना माता-पिता ने वीडियो जारी करके फैन्स को दी थी. इस मामले में काव्या बिंदास का कहना है कि मेरे पापा ने मुझे डांटा था, इसलिए मुझे गुस्सा आया और मैं घर से निकल ली.

Advertisement
काव्या बिंदास को जीआरपी ने कुशीनगर एक्सप्रेस से बरामद किया काव्या बिंदास को जीआरपी ने कुशीनगर एक्सप्रेस से बरामद किया

जितेंद्र वर्मा

  • नर्मदापुरम,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लापता हुई फेमस यू-ट्यूबर काव्या बिंदास शनिवार को इटारसी जीआरपी को कुशीनगर एक्सप्रेस में मिली. 17 साल की नाबालिग को तलाशने के लिए कई ट्रेन में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. यू-ट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर वाली काव्या अपने पिता की डांट से नाराज होकर घर से बगैर बताए निकल गई थीं.

काव्या बिंदास की गुमशुदगी की रिपोर्ट औरंगाबाद थाने में दर्ज की गई थी. फेमस यू-ट्यूबर काव्या की तलाश के लिए औरंगाबाद पुलिस ने फोटो जारी किया था. इसे लेकर जीआरपी इटारसी ने ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया था. शनिवार दोपहर को कुशीनगर एक्सप्रेस में एक नाबालिग संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दी.

Advertisement

जीआरपी ने नाबालिग से पूछताछ कर फोटो से मिलान किया तो मामला उजागर हो गया. इटारसी पुलिस ने इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस को दी. देर रात यू-ट्यूबर काव्या के माता-पिता इटारसी पहुंचे. रात में ही जीआरपी इटारसी ने काव्या को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. नाबालिग काव्या अपने यू-ट्यूब वीडियोज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.

काव्या के चार मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. उसके लापता होने की सूचना माता-पिता ने वीडियो जारी करके फैन्स को दी थी. इस मामले में काव्या बिंदास का कहना है कि मेरे पापा ने मुझे डांटा था, इसलिए मुझे गुस्सा आया और मैं बगैर मोबाइल लिए घर से निकल गई, मैं ट्रेन से लखनऊ जा रही थी, इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया.

वहीं, इटारसी जीआरपी का कहना है कि औरंगाबाद पुलिस की सूचना के बाद से अभियान चलाया जा रहा था, सर्चिंग के दौरान कुशीनगर एक्सप्रेस में नाबालिग मिल गई, फोटो से मिलान किया, नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement