विधानसभा चुनाव से पहले पवार को झटका, NCP के 3 नेता BJP में शामिल

शरद पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. एनसीपी के तीन बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर लिया है.

Advertisement
एनसीपी एनसीपी

पंकज खेळकर / कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

  • महाराष्ट्र चुनाव से पहले एनसीपी को झटका
  • तीन एनसीपी नेताओं ने ज्वॉइन किया बीजेपी

शरद पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. एनसीपी के तीन बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर लिया है.

पूर्व सांसद धननजय भीमराव महादिक, उस्मानाबाद से एनसीपी विधायक राणा जगजीत सिंह और माण खटाव विधानसभा से एनसीपी विधायक जयकुमार गोरे ने पार्टी से त्यागपत्र देकर बीजेपी का दामन थाम है.

Advertisement

मालूम हो कि बीते दिनों शरद पवार ने उनकी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टियों में शामिल हुए नेताओं को ‘कौआ' बताया था, साथ ही कहा था कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में नए चेहरे उतारने पर विचार कर रही है.

बता दें कि अब तक एनसीपी के कई विधायक व नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो चुके हैं. पार्टी छोड़ने को लेकर शरद पवार ने कहा था कि हमें अब कौओं के बारे में चिंता करने के बजाय चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं पर ध्यान देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement