मुंबई: खुद ड्राइव कर होटल रंग शारदा पहुंचे आदित्य ठाकरे, आधी रात पार्टी विधायकों से मिले

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे देर रात को मुंबई के रंग शारदा होटल पहुंचे. इस होटल में शिवसेना के विधायक ठहरे हुए हैं. विधायकों के टूटने का डर झेल रही शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायकों को मुंबई के रंग शारदा होटल में रहने के लिए भेजा दिया है. शिवसेना के विधायक अगले दो दिन तक और इसी होटल में रहेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर यानी कि शनिवार को समाप्त हो रहा है. इसके बाद राज्यपाल को संवैधानिक पहलुओं पर विचार करना पड़ेगा.

Advertisement
शिवसेना विधायकों से मिलने होटल पहुंचे आदित्य ठाकरे (फोटो-एएनआई) शिवसेना विधायकों से मिलने होटल पहुंचे आदित्य ठाकरे (फोटो-एएनआई)

विद्या

  • मुंबई,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:54 AM IST

  • आधी रात विधायकों से मिले आदित्य ठाकरे
  • बांद्रा के होटल रंग शारदा में ठहरे हैं विधायक
  • 90 मिनट तक विधायकों संग हुई चर्चा

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे देर रात को मुंबई के रंग शारदा होटल पहुंचे. इस होटल में शिवसेना के विधायक ठहरे हुए हैं. विधायकों के टूटने का डर झेल रही शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायकों को मुंबई के रंग शारदा होटल में रहने के लिए भेजा दिया है. शिवसेना के विधायक अगले दो दिन तक और इसी होटल में रहेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर यानी कि शनिवार को समाप्त हो रहा है. इसके बाद राज्यपाल को संवैधानिक पहलुओं पर विचार करना पड़ेगा.

Advertisement

आधी रात होटल में मुलाकात

आदित्य ठाकरे रात लगभग 11 बजे अपने अपने घर से कार ड्राइव कर होटल रंग शारदा पहुंचे. आदित्य ठाकरे के साथ ही शिवसेना के वरिष्ठ नेता रामदास कदम और एकनाथ शिंदे भी एक बार फिर से होटल रंग शारदा पहुंच गए. यहां पर तीनों नेताओं ने लगभग 90 मिनट तक अपने विधायकों के साथ बातचीत की. रामदास कदम और एकनाथ शिंदे एक बार पहले ही होटल आए थे और पार्टी विधायकों से मुलाकात कर निकल चुके थे, लेकिन जैसे ही आदित्य यहां आए, दोनों नेता एक बार फिर से होटल पहुंच गए. लगभग डेढ़ घंटे तक तीनों नेताओं ने विधायकों से बातचीत की. लगभग पौने एक बजे रात आदित्य होटल से बाहर निकले.

होटल रंग शारदा मुंबई के वीआईपी इलाके बांद्रा में स्थित है. गुरुवार को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा था कि कल यानी शुक्रवार का दिन अहम है, जो भी फैसला लिया जाएगा, उद्धव ठाकरे के द्वारा लिया जाएगा.

पढ़ें: 9 नवंबर तक सरकार बनने की कोई सूरत नहीं निकली तो राज्यपाल के सामने क्या-क्या विकल्प?

Advertisement

इसलिए होटल भेजा है विधायकों को

शिवसेना ने अपने विधायकों को भले ही होटल भेज दिया हो, लेकिन पार्टी इसके पीछे खरीद-फरोख्त से इतर दूसरा तर्क देती है. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि सभी विधायक मुंबई से बाहर के हैं, और उनके रहने के लिए जगह नहीं है, इसलिए उन्हें कहीं तो रखा जाना चाहिए था, इसलिए उन्हें होटल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई फैसला लेना होगा तो उद्धव ठाकरे को उन सभी से एक साथ बात करनी होगी, इसलिए एक स्थान पर विधायकों से बात करने में आसानी होगी.

विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती

महाराष्ट्र में शिवसेना के सामने अपने विधायकों को एक रखने की चुनौती है. शिवसेना बीजेपी का नाम लिए बिना सौदेबाजी का आरोप लगा चुकी है. शिवसेना ने कहा था कि कुछ लोग थैली की भाषा बोल रहे हैं.

बता दें कि 9 नवंबर महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा के कार्यकाल का आखिरी दिन है. इस लिहाज से देवेन्द्र फडणवीस को 9 तारीख से पहले सीएम पद की शपथ लेनी होगी. ऐसा न होने पर उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement