'हर कोई भारत की ओर देख रहा है...', पुणे में बोले सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला

पुणे में एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अदार पूनावाला पहुंचे थे. यहां राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. उन्होंने अदार पूनवाला की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमें पूनावाला को सम्मानित करने का अवसर मिला.

Advertisement
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि हर कोई भारत की ओर देख रहा है और कोविड एक ऐसा ही उदाहरण था. यह सब सरकार, स्वास्थ्य कर्मियों और एक समान लक्ष्य के साथ अन्य लोगों की वजह से संभव हुआ. मैं पूरी दुनिया में घूम चुका हूं लेकिन भारत में पर्यावरण बेहतर है और मैं सभी से भारत में रहने का आग्रह करूंगा.

Advertisement

दरअसल, पुणे में एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अदार पूनावाला पहुंचे थे. यहां राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. उन्होंने अदार पूनवाला की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमें पूनावाला को सम्मानित करने का अवसर मिला. यह हमें बचाने के लिए धन्यवाद कहने का अवसर है. पूरा देश आपको धन्यवाद देना चाहता है.

फडणवीस ने कहा कि महामारी के दौरान सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा मुहैया कराए गए टीकों ने दुनिया को देश की ताकत दिखाई. कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शामिल हुए. पवार ने कहा कि अदार पूनावाला अपने पिता डॉ साइरस पूनावाला की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं क्योंकि एसआईआई ने 160 टीकों का निर्माण किया है.

Advertisement

सामाजिक चेतना के लिए अदार पूनावाला की सराहना करते हुए पवार ने कहा कि अदार पूनावाला ने अपशिष्ट जल निकासी पर अपने काम के कारण पुणे को साफ रखने में बहुत योगदान दिया था. हिमाचल के सीएम सुक्खू ने भारती विद्यापीठ और एसआईआई दोनों को अपने राज्य में सुविधाएं स्थापित करने के लिए कहा.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्रा जेनेका के सहयोग से कोविशील्ड वैक्सीन तैयार की थी. जिसे देशभर में लोगों को लगाया गया. साथ ही भारत ने इस वैक्सीन को विदेशों में भी भेजा था. जिससे कोरोना से लड़ने में मदद मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement