MMRC प्रवक्ता बोले- आरे में 2141 पेड़ काटे गए, मेट्रो का काम जारी

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता ने कहा कि हाई कोर्ट ने 4 अक्टूबर को पेड़ों की कटाई पर रोक की याचिका को खारिज करते हुए ट्री अथॉरिटी के 2185 पेड़ काटने के फैसले को बरकरार रखा था. हमने 4 और 5 अक्टूबर को पेड़ों की कटाई की और अब तक 2141 पेड़ों को काटा जा चुका है.

Advertisement
आरे कॉलोनी (फाइल फोटो) आरे कॉलोनी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

  • MMRC के प्रवक्ता बोले- रोकी गई पेड़ों की कटाई
  • आरे में अब तक 2141 पेड़ों को काटा जा चुका है

मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) के प्रवक्ता ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए पेड़ों की कटाई रोक दी गई है. पहले से ही गिरे हुए पेड़ों को हटाने सहित अन्य काम जारी रहेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने 4 अक्टूबर को पेड़ों की कटाई पर रोक की याचिका को खारिज करते हुए ट्री अथॉरिटी के 2185 पेड़ काटने के फैसले को बरकरार रखा था. हमने 4 और 5 अक्टूबर को पेड़ों की कटाई की और अब तक 2141 पेड़ों को काटा जा चुका है. इन्हें अब वहां से हटाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

प्रवक्ता ने आगे कहा कि एमएमआरसीएल ने पहले ही 23,846 पेड़ लगाए हैं और इसके अलावा हरित पहल के तहत 25,000 पौधे वितरित किए हैं. कानूनी और अन्य बाधाओं के कारण परियोजना पर काम पहले ही 6 महीने से अधिक देरी से शुरू हुआ है. हम अभी भी समय सीमा को पूरा करने की उम्मीद करते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

मामले के लेकर सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र सरकार से संजय गांधी वन के स्टेटस के बारे में पूछा और आदेश दिया कि आप अभी कोई भी पेड़ नहीं काटेंगे, इस मामले की सुनवाई अब 21 अक्टूबर को होगी. अदालत ने कहा कि सवाल ये नहीं है कि एक फीसदी पेड़ कटे हैं या ज्यादा, जो गलत है वो गलत है.

Advertisement

अदालत के इस आदेश पर महाराष्ट्र सरकार ने भरोसा दिया है कि अब वह कोई पेड़ नहीं काटेंगे. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से अभी तक काटे गए पेड़ों का स्टेटस मांगा है, सरकार की ओर से कहा गया है कि मेट्रो के लिए जितने पेड़ काटे जाने थे उतने काट लिए गए हैं. अदालत ने इस दौरान महाराष्ट्र सरकार से हलफनामा मांगा है और मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement