RSS नेता इंद्रेश कुमार ने किया साध्वी का बचाव, करकरे पर दिया था विवादित बयान

मुंबई 26/11 आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए विवादित बयान का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने समर्थन करते हुए बचाव किया है.

Advertisement
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

मुंबई 26/11 आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए विवादित बयान का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने समर्थन करते हुए बचाव किया है. इंद्रेश कुमार ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने करुणा दिखाई थी, जब उन्होंने स्वीकार किया कि हेमंत करकरे शहीद थे.

Advertisement

इंद्रेश कुमार ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया. साथ ही वर्दी में रहकर भगवा आतंकवाद को साबित करने के लिए अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर लोगों को फंसाया गया.

उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे को उनकी शहादत के लिए हम सम्मान करते हैं. लेकिन दूसरी तरफ लोगों को ये भी ध्यान रखना चाहिए कि उन्होंने एक साध्वी को आतंकवाद में फंसाने के लिए अत्याचार किया है. इस बात को लोगों को स्वीकार करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव के समय मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया. साथ ही प्रज्ञा ने कहा था कि अपने कर्मों की वजह से मरे हैं.

Advertisement

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने यहा भी बयान दिया था कि हेमंत करकरे ने उनके साथ काफी गलत तरीके से व्यवहार किया था और गलत तरीके से फंसाया था. करकरे की मौत हमारे श्राप से हुई है.

साध्वी बोलीं थी कि ये उसकी कुटिलता थी, ये देशद्रोह था धर्मविरुद्ध था. वो मुझसे पूछता था कि क्या मुझे सच के लिए भगवान के पास जाना होगा, तो मैंने कहा था कि आपको जरूरत है तो जाइए. मैंने उसे कहा था तेरा सर्वनाश होगा, उसने मुझे गालियां दी थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement