MP: कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं, स्कूल-कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे, सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा

Covid Cases In MP : मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड की रफ्तार कम होने पर महामारी नियंत्रण के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं. अब एमपी में सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके अलावा स्कूल कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे. साथ ही शादी समारोहों पर भी लोगों की सीमित संख्या से पाबंदी हट गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • शादी समारोहों में लोगों की संख्या पर पाबंदी खत्म
  • सामाजिक, राजनीतिक आदि कार्यक्रम हो सकेंगे

Covid Cases In MP : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चाल धीमी पड़ गई है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब सूबे में नाइट कर्फ्यू को छोड़कर कोरोना को काबू में करने के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. वहीं गृह विभाग की तरफ से इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. 

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सूचना हुई है. इसमें बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव केसेज़ में लगातार कमी को ध्यान में रखते हुए महामारी नियंत्रण के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध खत्म किए जाते हैं. अब प्रदेश में सभी सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद और मेले के आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे. 

सरकारी आदेश में कहा गया है कि अब सभी स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल भी पूरी क्षमता से खुलेंगे. इसके साथ ही शादी और अंतिम संस्कार के लिए लोगों की संख्या पर लगाया गया प्रतिबंध भी खत्म हो जाएगा. 

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की कि महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. इसलिए नाइ कर्फ़्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. ऐसे में लोगों से अपील है कि मास्क का उपयोग और कोविड के नियमों का पालन करें. बता दें कि एमपी ही नहीं यूपी में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. ऐसे में सोमवार यानी 14 फरवरी से सभी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement