MP: विधानसभा सत्र आज, CM शिवराज के विश्वास मत से पहले स्पीकर का इस्तीफा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के पतन के बाद अस्तित्व में आई शिवराज सिंह चौहान सरकार आते ही सक्रिय हो गई है और शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर विधानसभा का सत्र बुला लिया है जहां पर सरकार अपना विश्वास मत हासिल करेगी.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली (PTI) शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली (PTI)

रवीश पाल सिंह / हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:10 AM IST

  • आज मंगलवार से शुरू होगा विधानसभा सत्र
  • 27 मार्च तक चलेगा विधानसभा का सत्र
  • स्पीकर प्रजापति ने पद से इस्तीफा दिया
  • शिवराज ने कल रात 9 बजे ली थी शपथ
  • वर्तमान विधानसभा का यह छठा सत्र होगा

कोरोना वायरस के खौफ के बीच मध्य प्रदेश में सत्ता बदल गई और कांग्रेस के कमलनाथ की जगह भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए. सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सक्रिय हो गए और विधानसभा सत्र बुला लिया. नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद आज मंगलवार से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है.

Advertisement

इस बीच सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने आधी रात को ही स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में इसके लिए नैतिकता को आधार बनाया.

शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनते ही विधानसभा सत्र भी शुरू हो रहा है. मंगलवार से शुरू हो रहे सत्र के पहले ही दिन बीजेपी की यह नई सरकार सदन में विश्वास मत पेश करेगी. यह सत्र 27 मार्च तक चलेगा. 4 दिन चलने वाले इस सत्र में कुल 3 बैठकें होंगी.

सत्र के पहले दिन सरकार के प्रति विश्वास मत लाया जाएगा. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 का लेखानुदान भी पेश किया जाएगा. वर्तमान विधानसभा का यह छठा सत्र होगा.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 16 मार्च को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 26 मार्च तक के लिए विधानसभा को स्थगित कर दिया था.

Advertisement

रात 9 बजे हुआ शपथ ग्रहण

मध्य प्रदेश में सोमवार रात भारतीय जनता पार्टी ने फिर से सरकार बना ली. मध्य प्रदेश बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना, जिसके बाद शिवराज सिंह ने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

मध्य प्रदेश में कई दिनों तक चले सियासी घमासान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने फिर से सरकार बना ली है. राजभवन की ओर से मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए रात 9 बजे का वक्त दिया गया था. शिवराज सिंह चौहान ने रात 9 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

चौथी बार सीएम बने शिवराज

शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की चौथी बार शपथ ली. उन्होंने सीएम पद की शपथ लेने के बाद चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभाली है. पहली बार वह 29 नवंबर 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद वह 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार सीएम बने. 8 दिसंबर 2013 को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी.

इसे भी पढ़ें--- शिवराज सिंह चौहान ने ली CM पद की शपथ, चौथी बार बने MP के मुख्यमंत्री

इसे भी पढ़ें --- WHO का बयान- कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिर्फ लॉकडाउन काफी नहीं

Advertisement

पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की विदाई हो गई. दरअसल, कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जिसमें 6 मंत्री भी शामिल थे. स्पीकर ने मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. इस्तीफे के कारण कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फ्लोर टेस्ट कराने की बजाए सदन को स्थगित कर दिया गया था. कमलनाथ सरकार ने इस्तीफा सौंप दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement