एमपी: 24 घंटे में कोरोना के 194 नए केस, मरीजों की संख्या 6850 के पार

पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 2 लोगों की मौत हुई जबकि भोपाल में 3, उज्जैन में 1, ग्वालियर में 1, मंदसौर में 2 और उमरिया में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं अबतक मध्य प्रदेश में 3571 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा 3064 मरीज हैं (फाइल फोटो-PTI) इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा 3064 मरीज हैं (फाइल फोटो-PTI)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

  • कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 2 लोगों की मौत
  • भोपाल में 3, उज्जैन में 1, ग्वालियर में 1 मरीज की मौत

अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 मई को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 194 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह मध्य प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 6,859 तक पहुंच गया है.

Advertisement

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 300 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 2 लोगों की मौत हुई जबकि भोपाल में 3, उज्जैन में 1, ग्वालियर में 1, मंदसौर में 2 और उमरिया में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं अबतक मध्य प्रदेश में 3571 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों के आंकड़े देखें तो इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा 3064 मरीज हैं और वहां इस बीमारी से 116 लोगों की मौत हुई है. भोपाल में 1271 मरीज हैं और 48 लोगों की मौत हुई है. वहीं उज्जैन में 575 मरीज और 54 लोगों की मौत, बुरहानपुर में 278 मरीज और 13 लोगों की मौत, खंडवा में 230 मरीज और 11 लोगों की मौत और जबलपुर में 212 मरीज हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement