कोरोना वायरस के कारण इटली के 9 पर्यटकों को खजुराहो एयरपोर्ट पर रोका गया

भारत की यात्रा पर आये इटली के नौ पर्यटकों को कोरोना वायरस की आशंका के चलते परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही उनकी यात्रा पर रोक भी लगाई गई है.

Advertisement
पर्यटकों को कोरोना वायरस की आशंका के चलते परीक्षण किया गया (फाइल फोटो) पर्यटकों को कोरोना वायरस की आशंका के चलते परीक्षण किया गया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • खजुराहो,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

  • भारत घूमने आये इटली के पर्यटकों को रोका गया
  • खजुराहो एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान हुई आशंका

कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इसके बाद से देश में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. जहां एक तरफ लोगों में इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल है तो वहीं सरकार इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है.

Advertisement

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल खजुराहो से सामने आया है. जहां भारत की यात्रा पर आये इटली के नौ पर्यटकों और उनके साथी गाइड को कोरोना वायरस की आशंका के चलते परीक्षण के लिए नौगांव के टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके नमूने लिए जा रहे हैं. फिलहाल इन सभी पर्यटकों की आगे की यात्रा पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: खेल मंत्री की खिलाड़ियों को सलाह, लोगों से हाथ मत मिलाओ

छतरपुर के सिविल सर्जन डॉ. एस. आर. त्रिपाठी ने बताया, "सभी पर्यटकों को जिला मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर दूर नौगांव के टीबी अस्पताल में रखा गया है, परीक्षण के लिए सभी के नमूने लिए जा रहे हैं. बाहर से आने वाले सैलानियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है."

Advertisement

यह भी पढ़े- कोरोना वायरस: दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद

सूत्रों के अनुसार, इटली से आए ये सभी पर्यटक आगरा से ट्रेन के द्वारा झांसी पहुंचे. जहां ओरछा में घूमने के बाद सभी मंगलवार रात खजुराहो पहुंचे. जहां इन्हें खजुराहो के मंदिर में देखा गया, बताया जा रहा है कि खजुराहो से ये सभी हवाई जहाज से बनारस जा रहे थे, तभी एयरपोर्ट पर इन्हें स्क्रीनिंग के लिए रोका गया और इनकी आगे की यात्रा पर रोक लगा दी गई.

आपको बता दें भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 31 मामले सामने आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement