मध्य प्रदेश में अब तक 8,089 कोरोना संक्रमित, इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 7 लोगों की मौत गई. इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक मध्य प्रदेश में 4842 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • 24 घंटे में कोरोना वायरस के 198 नए मामले मिले
  • राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 8,089 तक पहुंच गया

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 198 नए मामले सामने आए है. इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 8,089 तक पहुंच गया है. 

जारी बयान के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 7 लोगों की मौत गई. इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक मध्य प्रदेश में 4842 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 7891 से बढ़कर 8089 हो गई है. बीते 24 घंटों में 198 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इंदौर में 55 नए मामले आने पर कुल मरीजों की संख्या 3487 हो गई है. वहीं, भोपाल में मरीज बढ़कर 1467 हो गए. उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा 670 पर पहुंच गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 343 से बढ़कर 350 हो गई है. अब तक इंदौर में 132, भोपाल में 5 और उज्जैन में 57 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक कुल 442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि बीते 24 घंटों में 398 मरीज स्वस्थ हुए हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों में इंदौर में 1951 और भोपाल में 963 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Advertisement

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said there will be no need for vehicle passes for interstate travel. However, interstate bus services will remain suspended till 7th June across the state: Madhya Pradesh Government https://t.co/kCmykN9zMQ

— ANI (@ANI) May 31, 2020

इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर 8 जून से राज्य में पूजा स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराज्यीय यात्रा के लिए वाहन पास की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, राज्य भर में 7 जून तक अंतरराज्यीय बस सेवाएं निलंबित रहेंगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement