मथुरा: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी लौट रहे थे MP, सड़क हादसे में गई 7 की जान

मध्य प्रदेश लौट रहे कुछ लोग मथुरा में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस सड़क हादसे में 7 की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
मथुरा में सड़क हादसा (फाइल फोटो) मथुरा में सड़क हादसा (फाइल फोटो)

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

  • मथुरा में हुए सड़क हादसे में 7 की दर्दनाक मौत
  • 2 गंभीर रूप से घायल हैं, सभी MP के निवासी

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से मिली रियायत के बाद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी अपने प्रदेश लौटने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को मध्य प्रदेश लौट रहे कुछ लोग मथुरा में सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस सड़क हादसे में 7 की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

असल में, मथुरा में एक डीसीएम ने टेम्पो में टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ. टेम्पो में सवार लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर के बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग कोरोना लॉकडाउन में फंसे हुए थे और अपने प्रदेश लौट रहे थे. मरने वाले सभी छतरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ओडिशा में मजदूरों को ला रही बस हादसे का शिकार

इससे पहले, ओडिशा में कोरोना लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना में फंसे प्रवासी मजदूरों को ला रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए थे.

यह हादसा मंगलवार सुबह ओडिशा के खुर्दा जिले में NH 16 पर कुहुंडी के समीप हुआ है. बस हैदराबाद से ओडिशा के बांकी जा रही थी. यह तीसरी ऐसी घटना है जब प्रवासियों को ले जा रही बस की ओडिशा में दुर्घटना हुई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इससे पहले 3 मई को गुजरात के सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर वापस आ रही बस ओडिशा के गंजाम और कंधमाल की सीमा पर कलिंगा घाट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में बस के चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस दमकलकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई. इस बस में तीन महिलाओं समेत 57 लोग सवार थे. इन सभी को बस से गंजाम ले जाया जा रहा था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement