भोपाल: सोमवार को 40 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े, लॉकडाउन पर प्रशासन सख्त

भोपाल नगर निगम के पांच अधिकारी और 100 से ज्यादा और लोगों को सोमवार को क्वारनटीन में भेजा गया. ये सब उस फूड सुपरवाइजर के संपर्क में आए थे, जिसका टेस्ट रविवार को पॉजिटिव आया था. इस फूड सुपरवाइजर के ऊपर दीनदयाल रसोई का जिम्मा था.

Advertisement
भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा (फोटो- PTI) भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा (फोटो- PTI)

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

  • भोपाल में कोरोना मरीजों का बढ़ना जारी
  • 250 और मरीजों के बढ़ने का है अनुमान

भोपाल में लॉकडाउन पर सख्त अमल के लिए जिला प्रशासन खुद को तैयार कर रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी में COVID-19 पॉजिटिव केसों का बढ़ना जारी है. शनिवार-रविवार को छोटे विराम के बाद सोमवार को यहां टेस्टिंग में 40 नए पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 253 हो गई.

Advertisement

शहर में COVID-19 केसों की संख्या में और बड़ा इजाफा हो सकता है क्योंकि दिल्ली में भेजे गए 4,000 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट कभी भी आ सकती है. जिला प्रशासन 250 और मरीजों के बढ़ने का अनुमान लगा रहा है और हर चुनौती से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

भोपाल के जिला कलेक्टर तरुण पिथोडे के मुताबिक “शायद शहर में ये COVID-19 पॉजिटिव केसों की संख्या में आखिरी बड़ा उछाल हो. क्योंकि अधिकतर लक्षित सैंपल दिल्ली भेजे जा चुके हैं. ये अधिकतर ऐसे लोगों के सैंपल हैं जो पहले से पॉजिटिव टेस्ट वाले मरीजों के कॉन्टैक्ट में रहे हैं और ये लोग पहले से ही क्वारनटीन में हैं.”

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस बीच, भोपाल नगर निगम के पांच अधिकारी और 100 से ज्यादा और लोगों को सोमवार को क्वारनटीन में भेजा गया. ये सब उस फूड सुपरवाइजर के संपर्क में आए थे, जिसका टेस्ट रविवार को पॉजिटिव आया था. इस फूड सुपरवाइजर के ऊपर दीनदयाल रसोई का जिम्मा था. इस रसोई से गरीबों को रियायती दर पर खाना मुहैया कराया जाता है. समझा जाता है कि इस अधिकारी के संपर्क में सैकड़ों लोग आए.

Advertisement

कोरोना स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (SOP) से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हम फूड सुपरवाइजर की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. और सारे कॉन्टैक्ट्स को क्वारनटीन में भेजा जा रहा है. लेकिन दीनदयाल रसोई में बड़ी संख्या में गरीब आते हैं, इसलिए हर एक को ट्रेस कर पाना मुमकिन नहीं है.

आस-पास के जिन शेल्टर होम्स से अधिकतर लोग रसोई में आते थे, उन्हें सैनेटाइज किया जा रहा है. कोरोना वायरस पॉजिटिव टेस्ट वाले एक और मरीज की सोमवार को भोपाल में मौत हो गई. इस तरह शहर में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement