क्या MP में भी कांग्रेस में शामिल होंगे BSP विधायक? संजीव सिंह ने दिया ये जवाब

बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अपने ही विधायक और मंत्री आपस में उलझे हुए हैं. हमारी तो सुनते ही नहीं है. लेकिन सीएम हमारी सुनते हैं. इसलिए उनसे मिलकर इलाके की समस्याओं पर बात हो जाती है.

Advertisement
संजीव सिंह कुशवाह (फाइल फोटो) संजीव सिंह कुशवाह (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो गए. जिसके बाद अफवाह है कि मध्य प्रदेश में भी सरकार को समर्थन दे रहे बीएसपी विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह का कहना है कि वो बहुजन समाज पार्टी में खुश हैं.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने 'आजतक' से की बात की. उन्होंने कहा, 'मैं बहुजन समाज पार्टी में खुश हूं. मैं किसी भी कीमत पर कांग्रेस में नहीं जाऊंगा.' उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने बीएसपी के विधायकों को तोड़कर अच्छा नहीं किया.

Advertisement

संजीव सिंह कुशवाह का कहना है कि जब वहां बीएसपी बिना शर्त सरकार को समर्थन दे रही थी तो ऐसा करने की जरूरत क्यों थी? बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अपने ही विधायक और मंत्री आपस में उलझे हुए हैं. हमारी तो सुनते ही नहीं है. लेकिन सीएम हमारी सुनते हैं. इसलिए उनसे मिलकर इलाके की समस्याओं पर बात हो जाती है.

दिग्विजय सिंह के बयान पर आपत्ति

हालांकि, विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भगवा रेपिस्ट वाले बयान पर आपत्ति भी जताई. विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि हाल ही में दिग्विजय सिंह ने भगवा को लेकर जो बयान दिया वो उससे सहमत नहीं है. भगवा हमारी श्रद्धा का प्रतीक है, जिसे हम पूजते हैं. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है, उसको किसी रंग से नहीं पहचानना चाहिए. कुशवाह ने कहा कि वो निजी रूप से दिग्विजय सिंह के बयान को गलत मानते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement