कांग्रेस सासंद दिग्विजिय सिंह ने ट्विटर पर उनके ट्वीट ब्लॉक करने का आरोप लगाया है. दिग्विजिय सिंह ने कहा कि ट्विटर संवेदनशील सामग्री का कारण बताकर उनके ट्वीट को रोक रहा है. इस मामले में दिग्विजिय सिंह ने ट्विटर के राष्ट्रीय प्रमुख से प्रतिक्रिया भी मांगी है.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में जब आमने-सामने आए दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'ट्विटर मेरे ट्वीट्स को यह कहते हुए ब्लॉक कर रहा है कि इसमें 'संभावित रूप से संवेदनशील सामग्री शामिल है' वो भी बिना बताए कि मेरे ट्वीट में संभावित रूप से संवेदनशील सामग्री क्या है? मुझे भारत के ट्विटर कंट्री हेड की प्रतिक्रिया की आवश्यकता है.'
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'अगर नरेंद्र मोदी या अमित शाह के खिलाफ कुछ कहना 'संवेदनशील सामग्री' के रूप में हैं, तो आप मेरे खिलाफ राजनीतिक रूप से पक्षपाती हैं, जिसका आपको कोई अधिकार नहीं है. मैंने पहले भी मेरे लिए आपके पक्षपाती रवैये के खिलाफ प्रबंधन से शिकायत की है.'
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह बोले- आखिर क्यों छिप रहे हैं पायलट, उन्हें बाहर आना चाहिए
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक हूं, एमपी विधानसभा के लिए पांच बार, लोकसभा के लिए दो बार और राज्यसभा के लिए दो बार चुना गया हूं. मैं एमपी में मंत्री और सीएम रह चुका हूं. मुझे कोई आपत्तिजनक ट्वीट क्यों करना चाहिए?'
aajtak.in