कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे 6 से ज्यादा विधायकों के सरकारी आवास सील

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान मंत्री रहे विधायकों के बंगले नोटिस जारी करने के बाद सील कर दिए गए हैं. गृह विभाग ने पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा था, नोटिस के बाद भी सरकारी बंगले खाली नहीं किए गए थे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

  • आवास खाली करने का मिला था नोटिस
  • नोटिस के बाद भी नहीं खाली किए गए आवास

मध्य प्रदेश में पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को नोटिस के बाद उनके सरकारी बंगले सील कर दिए गए हैं. कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंत्री रहे कुछ विधायकों ने बी-टाइप आवास खाली नहीं किए थे.

आवास खाली करने के लिए उन्हें बीते सप्ताह नोटिस भी जारी किया गया था. नोटिस के बावजूद इनमें से किसी ने भी आवास खाली नहीं किया. ऐसे में सरकार ने कार्रवाई करते हुए बंगलों पर सील लगा दी है.

Advertisement

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि जब भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) विपक्ष में थी तो उनके कई पूर्व मंत्रियों ने बंगले नहीं खाली किए थे. तब कांग्रेस ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की. बीजेपी ओछी सोच वाली पार्टी है और बदले की कार्रवाई के तहत इस तरह बंगले खाली करवा रही है.

गृह विभाग से जारी हुआ बेदखली का नोटिस

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगले खाली करने के निर्देश दिए हैं. जिन लोगों को नोटिस जारी हुआ है, उनमें पूर्व मंत्री तरुण भनोत, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा भी शामिल हैं.

विधायकों ने दिया झूठा विश्वास, इसलिए नहीं बचा पाए सरकार: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने बृजेंद्र सिंह राठौर, ओमकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंगार, पीसी शर्मा, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिय, सचिन यादव और सुरेंद्र बघेल को भी नोटिस जारी किया है.

Advertisement

विवेक तन्खा ने जताई आपत्ति

कांग्रेस नेता और सासंद विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का यह चौंकाने वाला फैसला है. कोरोना वायरस से जूझते वक्त 24 पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों को नोटिस जारी होता है. भोपाल जब हॉटस्पॉट घोषित है, ऐसे में पूर्व मंत्रियों से आवास खाली करने को कहा जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट भी इस वक्त ऐसे कार्रवाइयों पर रोक लगा चुके हैं.

eAgenda AajTak: शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला, कहा- कोरोना से लड़ाई में हुई देरी

(ANI इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement