मध्य प्रदेश: नशे के सौदागरों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, इंदौर में 70 करोड़ की ड्रग्स बरामद

इसे मध्य प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर और आसपास के रहने वाले स्थानीय एजेंट्स और ड्रग्स पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी करने वाले हैं. 

Advertisement
करीब 70 करोड़ की ड्रग्स भी बरामद करीब 70 करोड़ की ड्रग्स भी बरामद

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया
  • करीब 70 करोड़ की ड्रग्स भी बरामद
  • एमपी में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपेरशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 70 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स भी बरामद की गई है. 

इसे मध्य प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है. दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर और आसपास के रहने वाले स्थानीय एजेंट्स और ड्रग्स पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी करने वाले हैं. 

Advertisement

इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चार पहिया वाहन में सवार 5 लोगों को हिरासत में लिया. पकड़ में आए आरोपियों ने अपना नाम दिनेश अग्रवाल निवासी इंदौर, अक्षय अग्रवाल निवासी इंदौर, चिमन अग्रवाल निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास निवासी तिरूमलगिरी हैदराबाद और मांगी बैंकटेश निवासी जेटीमेडला जिला रंगारेड्डी हैदराबाद बताया. 

इनके पास से 70 किलो ड्रग्स बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इनके पास से 13 लाख 3605 नकद, 2 फोर व्हीलर और 08 मोबाइल भी जब्त किये गए हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

एडीजी योगेश देशमुख और डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गई ड्रग्स MDMA है जो रेव पार्टीज और पब्स में इस्तेमाल की जाती है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, खंडवा समेत मालवा के इलाकों में कई बार ड्रग्स सप्लाई की है और इनके निशाने पर ज्यादातर कॉलेज जाने वाले युवा होते थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement