मध्य प्रदेश के मंडला जिले में उल्टी-दस्त के प्रकोप ने 15 जिंदगियों को लील लिया. स्वास्थ्य विभाग की बदहाल सेवाओं के चलते ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
20 दिनों में हुई 15 लोगों की मौत
मंडला के कई गांवों में मातम पसरा हुआ है. 20 दिन पहले उल्टी-दस्त के चलते शुरू हुआ मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. बीते 20 दिनों में 6 महिलाओं और 5 बच्चों समेत कुल 15 लोगों की मौत जिले में हो चुकी है. मंडला में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का आलम ऐसा है कि आने वाले दिनों में मौत का ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. यह बात जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी भी मानते हैं.
मंडला के सीएमएचओ के सी मेश्राम की मानें तो जिले मैं स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी कमी हैं. इन परिस्थितियों के कारण भी वनांचल क्षेत्रों में रहने वालो तक स्वास्थ्य सुविधाएं परिस्थितियों के कारण मुहैया नहीं हो पाती. एक और बड़ी वजह रोगी हमारे पास झाड़-फूंक और बाकी नुस्खे अपनाकर अंतिम स्थिति तक पहुंचता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के जिले का हाल
चौकाने वाली बात तो ये है कि मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते हैं. वह हाल ही में केंद्र सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री बने हैं. उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये कि इसके लिए वह राज्य की अपनी ही पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं. कुलस्ते के मुताबिक इन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.
केशव कुमार / रवीश पाल सिंह