झारखंड की राजधानी रांची में गाड़ी चेकिंग के दौरान एक वैन ड्राइवर ने एक महिला दरोगा संध्या टोपनो की गाड़ी से मारकर हत्या कर दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला जिले के तुपुदाना का है. बुधवार की सुबह 3:00 के आसपास संध्या गाड़ियों की चेकिंग कर रही थीं. इसी बीच उन्होंने एक पिक-अप को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो गाड़ी नहीं रुकी. वैन ड्राइवर ने दरोगा को बहुत जोर की टक्कर मारी और उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया. देखें मौका-ए-वारदात से ये रिपोर्ट.