झारखंड: एकमात्र खाद्य पदार्थ जांच लैब की मान्यता रद्द, NABL के मानकों पर नहीं उतरी खरी

राज्य की एकमात्र स्टेट फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी की मान्यता नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज यानी NABL ने रद्द कर दी है.

Advertisement
झारखंड राज्य की एकमात्र फूड लेबोरेटरी की मान्यता रद्द कर दी गई है. झारखंड राज्य की एकमात्र फूड लेबोरेटरी की मान्यता रद्द कर दी गई है.
  • अब खाने के सामान में मिलावट की जांच नहीं हो पाएगी
  • लैब अपडेट नहीं होने के साथ-साथ, मैनपावर की कमी

एक तरफ झारखंड राज्य में खाद्य पदार्थों में मिलावट का धंधा जोरों पर है, दूसरी तरफ राज्य में मिलावटी खाद्य पदार्थ की जांच करने वाली एकमात्र फूड लेबोरेटरी में सैंपल जांच पर एनएबीएल ने रोक लगा दी है. फूड लेबोरेटरी की मान्यता रद्द होने के बाद अब इन लेबोरेटरी में खाने के सामान में किसी तरह की मिलावट की जांच नहीं हो पाएगी. अगर जांच भी की जाती है तो उसे क़ानूनी मान्यता नहीं मिल पायेगी. लैब की मान्यता रद्द होने से अब राज्य में मिलावटी खाद्य पदार्थों के कारोबार पर लगाम लगाना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

दरअसल राज्य के एकमात्र स्टेट फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी की मान्यता नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेट्रीज यानी एनएबीएल ने रद्द कर दी है. अब यहां लीगल सैंपल की जांच संभव नहीं हो पाएगी. यहां खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच पर रोक लगा दी गई है. लैब अपडेट नहीं होने के साथ-साथ, मैनपावर की कमी की वजह से लेबोरेटरी की मान्यता एनएबीएल द्वरा रद्द कर दी गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार फूड टेस्टिंग लैब को एनएबीएल से मान्यता प्राप्त होना जरूरी है. एनएबीएल ने झारखंड की इस लेबोरेटरी को कुछ शर्तों के साथ सैंपल जांच की मान्यता दी थी. 2006 से स्टेट लैब चल रही थी और इसे 2011 तक एनएबीएल के मानक के अनुसार विकसित हो जाना चाहिए था, सरकार ने उस वक्त कहा था कि जब तक एक्रीडिएशन नहीं मिलता है, तब तक इसी लैब में काम चलाते रहना है, एनएबीएल के मानकों के अनुसार 2020 तक इस लैब के अपग्रेड नहीं होने की वजह से इसकी औपबंधिक मान्यता अब रद्द कर दी गई है. इस वजह से अब इस लैब में होने वाली जांच की कोई वैधानिक मान्यता ही नहीं रह जाएगी.

Advertisement

इस मुद्दे पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद मानते हैं कि लैब में मैन पावर की कमी है और रिक्त पदों को भरने के लिए कार्मिक विभाग को लिखा गया है, हालांकि स्वास्थ्य मंत्री यह नहीं बता पाए कि अब खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच कहां और कैसे होगी. आज तक से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ''लैब में मैन पावर की कमी है, और रिक्त पदों को भरने के लिए कार्मिक विभाग को लिखा गया है, इसको लेकर पत्राचार किया जा रहा है, दो तीन दिनों में खबर आने की उम्मीद है''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement