झारखंडः लातेहार में नक्सलियों ने 16 वाहनों में लगाई आग

झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का दावा है कि आगजनी को अंजाम देने वाले नक्सली झारखंड जनमुक्ति परिषद के थे. उन्होंने सबसे पहले टोरी रेलवे साइडिंग पर हमला किया और इसके बाद वहां सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की.

Advertisement
 नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग (फोटो-ANI) नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने 16 वाहनों को आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने 6 मजदूरों के साथ मारपीट भी की है.

झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का दावा है कि आगजनी को अंजाम देने वाले नक्सली झारखंड जनमुक्ति परिषद के थे. उन्होंने सबसे पहले टोरी रेलवे साइडिंग पर हमला किया और इसके बाद वहां सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की.

Advertisement

नक्सलियों ने मजदूरों के मोबाइल छीनने के बाद साइड में खड़ी 16 गाड़ियों में आग लगा दी. जेजेएमपी के करीब 15 लोगों ने अंधाधुंध गोलाबारी की. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि चंदा दिए जाने से इंकार करने पर यह हमला किया गया, क्योंकि टोरी इलाके में कोयले का परिवहन किया जाता है. वाहनों में आग लगाने की घटना के बाद टोरी से कोयले के परिवहन को रोक दिया गया और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement