गोड्डाः जनजातीय इलाका, चंद्रगुप्त मौर्य और सूरी साम्राज्य से रहा है संबंध

गोड्डा पहले संथाल परगना जिले का हिस्सा था. जिले का क्षेत्रफल 2110 वर्ग किमी है. इस जिले में कोई रेल लिंक नहीं है. नजदीकी रेलवे स्टेशन हंसडीहा है. गोड्डा संथाल नामक जनजाति की भूमि है. इस जिले का इतिहास पाषाण युग से जुड़ा है.

Advertisement
गोड्डा का सुंदर डैम बेहतरीन पर्यटक स्थलों में से एक है. गोड्डा का सुंदर डैम बेहतरीन पर्यटक स्थलों में से एक है.

aajtak.in

  • गोड्डा,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

  • चंद्रगुप्त मौर्य और शेरशाह सूरी से जुड़ा है इतिहास
  • जिले में रेल लिंक नहीं है, हंसडीहा है नजदीकी स्टेशन
गोड्डा पहले संथाल परगना जिले का हिस्सा था. जिले का क्षेत्रफल 2110 वर्ग किमी है. इस जिले में कोई रेल लिंक नहीं है. नजदीकी रेलवे स्टेशन हंसडीहा है. गोड्डा संथाल नामक जनजाति की भूमि है. इस जिले का इतिहास पाषाण युग से जुड़ा है. यहां से चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल का जिक्र जुड़ता है. इस क्षेत्र के निवासी बौद्ध धर्म के सरंक्षक थे. तुर्क-अफगान काल के दौरान इस जिले का जुड़ाव शेर शाह सूरी से भी रहा है.

गोड्डा की राजनीतिः तीन विधानसभा चुनावों में दो बार भाजपा का विधायक

Advertisement

गोड्डा जिले में 2005 में भारतीय जनता पार्टी के मनोहर कुमार टेकरीवाल विधायक बने थे. इसके बाद 2009 में यहां से राजद के संजय प्रसाद यादव विधायक बने. जबकि, 2014 में भारतीय जनता पार्टी के रघुनंदन मंडल विधायक चुने गए. गोड्डा जिले के अंदर तीन विधानसभा क्षेत्र हैं. ये हैं - गोड्डा, महगामा और पोड़ैयाहाट.

गोड्डा की आबादी 13.13 लाख, साक्षरता दर 56.4% है

2011 की जनगणना के अनुसार गोड्डा की कुल आबादी 1,313,551 है. इसमें से 677,927 पुरुष और 635,624 महिलाएं हैं. जिले का औसत लिंगानुपात 938 है. गोड्डा की 4.9 फीसदी आबादी शहरी और 95.1 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है. जिले की साक्षरता दर 56.4 फीसदी है. पुरुषों में शिक्षा दर 55.49 प्रतिशत और महिलाओं में 35.92 फीसदी है.

गोड्डा की जातिगत गणित

  • अनुसूचित जातिः 115,567
  • अनुसूचित जनजातिः 279,208
जानिए...गोड्डा में किस धर्म के कितने लोग रहते हैं

Advertisement
  • हिंदूः 937,126
  • मुस्लिमः 289,182
  • ईसाईः 37,795
  • सिखः 97
  • बौद्धः 128
  • जैनः 115
  • अन्य धर्मः 47,067
  • जिन्होंने धर्म नहीं बतायाः 2,041
गोड्डा में कामगारों की स्थिति

गोड्डा जिले की कुल आबादी में से 552,191 लोग किसी न किसी तरह के रोजगार में जुड़े हैं. इनमें से 42.7 फीसदी या तो स्थाई रोजगार में हैं या साल में 6 महीने या उससे ज्यादा कमाई करते हैं.

  • मुख्य कामगारः 235,735
  • किसानः 76,990
  • कृषि मजदूरः 87,229
  • घरेलू उद्योगः 10,546
  • अन्य कामगारः 60,970
  • सीमांत कामगारः 316,456
  • जो काम नहीं करतेः 761,360
गोड्डा का पर्यटन, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत

गोड्डा से पथरगामा से 2 किमी दूर है योगिनी शक्ति पीठ. कहते हैं कि यहां देवी सती की जांघ गिरी थी. इसलिए यहां पर मंगलवार और शनिवार को हजारों लोग आकर पूजा करते हैं. बसंत राय एक बड़ा टैंक है, जिसे राजा बसंत राय ने बनवाया था. कहा जाता है कि 50 एकड़ में बने इस टैंक को कोई तैरकर, हाथी या नाव से पार नहीं कर पाया. लोग इसके पानी को चमत्कारिक मानते हैं. सुंदर नदी पर बना सुंदर बांध भी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है. इसका निर्माण 1970 से 78 के बीच किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement