झारखंड में तैयार हो रहा है 'अहिंसा सिल्क', जानें क्या है खास

रांची के नगड़ी इलाके में स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में रेशम के कीटों से तसर यानी सिल्क का निर्माण किया जाता है. लेकिन इसमें खास बात यह है कि सिल्क के धागे के निर्माण के दौरान कीटों को मारा नहीं जाता है.

Advertisement
झारखण्ड में बनाया जाता है सिल्क झारखण्ड में बनाया जाता है सिल्क

धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

आमतौर पर सिल्क का नाम जेहन में आते ही दिल में एक कोमल और मखमली अहसास सा होने लगता है. वहीं रेशम से बने कपड़े की बात ही कुछ और होती है. महंगा होने के बाबजूद देश में इसकी खासी मांग है. शायद बहुत से लोगों को यह पता नहीं की सिल्क के धागे के निर्माण के दौरान रेशम के कीटों को मार दिया जाता है. लेकिन झारखण्ड में अब एक ऐसे तरीके से सिल्क को बनाया जा रहा है जिसमें कीटों को नहीं मारा जाता. इन दिनों यह 'अहिंसा सिल्क' के नाम से लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है.

Advertisement

रांची के नगड़ी इलाके में स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में रेशम के कीटों से तसर यानी सिल्क का निर्माण किया जाता है. लेकिन इसमें खास बात यह है कि सिल्क के धागे के निर्माण के दौरान कीटों को मारा नहीं जाता है. रेशम के कीमती और महीन धागों से यहां डिजाइनर कपड़ों की बुनाई भी की जाती है. जिसे देश के दूसरे राज्यों में झारक्राफ्ट और खादी और ग्रामोद्योग केंद्रों के जरिये आम नागरिकों को उपलब्ध कराया जाता है. इतना ही नहीं 10 से ज्यादा दूसरे देशो में इनका निर्यात भी हो रहा है.

जैन समुदाए की पसंद
अहिंसा सिल्क खासतौर पर जैन धर्मावलांबियों में खासा लोकप्रिय हो रहा है. इसकी वजह है कि जैन धर्मावलम्बी अहिंसा के पुजारी होने के साथ-साथ जीव-हत्या के विरोधी भी होते हैं. जाहिर है ऐसे में अहिंसा सिल्क इनकी पहली पसंद बनता जा रहा है. वहीं झारखण्ड खादी और ग्रामोद्योग संस्था के अध्यक्ष संजय सेठ के मुताबिक तसर उत्पादन के मामले में अब झारखण्ड तसर स्टेट बन गया है.

Advertisement

अनुकूल है झारखण्ड की जलवायु
झारखण्ड में लाह और तसर यानी सिल्क के उत्पादन की काफी अच्छी संभावना है. साथ ही यहां की जलवायु भी तसर उत्पादन के अनुकूल बैठती है. हालांकि राज्य सरकार इसके उत्थान के लिए कई परियोजनाएं चला रही है. बाबजूद इसके अभी इस क्षेत्र में काफी कुछ किया जाना बाकी है. वैसे सरकार ने अहिंसा सिल्क के उत्पादन को बढ़ावा देकर लोगों की आजीविका में एक नया आयाम जोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement