लद्दाख में जोजिला टनल का काम दिसंबर में भी जोरों पर है. ऐसा पहली बार हुआ है कि यह रास्ता दिसंबर के अंत तक खुला रहा. रिपोर्ट के मताबिक लद्दाख और श्रीनगर को जोड़ने वाली यह टनल अगले साल के अंत तक पूरी हो जाएगी. इससे स्थानीय लोग साल भर व्यापार कर सकेंगे. साथ ही अन्य सुविधाओं के लिए सफर कर सकेंगे.