जम्मू कश्मीर में दो दिन की धूप के बाद रविवार को मौसम का मिजाज़ फिर बिगड़ गया है. रविवार सुबह से ही कश्मीर के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ताजा बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश रुक-रुक कर होगी. सबसे बड़ी दिक्कत है कि पिछले 10 दिन से अब जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद है.