कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. इस ऑपरेशन में अब तक दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा हुआ है और हाई-टेक सर्वेलेंस सिस्टम से निगरानी भी रखी जा रही है. ऑपरेशन में पैरा-फोर्सेस को भी लगाया गया है.