कश्मीर की खूबसूरत वादियों में बर्फबारी ने क्रिसमस और नए साल का जश्न और भी ज्यादा खास बना दिया है. गुलमर्ग में भारी संख्या में पर्यटक इस नज़ारे का आनंद लेने पहुंचे हैं. यह बर्फबारी केवल पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि मैदानी क्षेत्रों जैसे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी इसका प्रभाव महसूस किया जाएगा. इन क्षेत्रों में कोहरे और ठंड में वृद्धि की संभावना के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.